नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला शुरु हो चुका है. जिसमें बल्लेबाजी टीम इंडिया ने अपने पहले पारी में कुल 245 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल के बल्ले से निकली. राहुल ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली.
ये भी पढे; राजस्थान में कांग्रेस सरकार की महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्तियाँ रद्द, बीजेपी सरकार का फैसला
टॉस हारकर टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
बता दें कि पहला टेस्ट मुकाबला सुपरफास्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 67.4 ओवर में 245 रन बनाए.
केएल राहुल के बल्ले से निकला शतकीय पारी
टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और फिर विराट कोहली आए. पांचवे और छठवें नंबर पर क्रमशः श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बैटिंग की. राहुल के बल्ले से 101 रनों की शतकीय पारी निकली. इनके अलावा विराट कोहली 38, श्रेयस अय्यर 31 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए.
लीड के लिए साउथ अफ्रीका को बनाना होगा 245 से ज्यादा
अगर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी की बात करें तो टीम की तरफ से सबसे ज्याद विकेट कैगिसो रबाडा ने चटकाए, रबाडा ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया पर लीड लेने के लिए 245 रनों ज्यादा बनाना होगा. फिलाह खबर लिखे जाने तक 13 ओवर की समाप्ती के बाद साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा