India This Week : भारत का कैसा रहा यह हफ्ता? कहीं हुए भव्य आयोजन तो किसी का हुआ निधन, तस्वीरों के जरिए देखें

India This Week

India This Week : भारत में यह हफ्ता ( India This Week) बेहद ही खास रहा है. इस दौरान कई बड़ी घटनाएं हुईं जो राजनीतिक और सामाजिक तौर से बेहद ही प्रभावी रहीं. तो चलिए जानते हैं. इस हफ्ते ( India This WeeK) हुए कुछ खास पलों के बारे में. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सोमवार यानी कि 25 दिसंबर 2023 को पीएम आवास पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. जहां पर ईसाई समुदाय भी मौजूद रहे.

India This Week
India This Week

इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर देशभर में श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद बीजेपी के देशभर के सभी मुख्यालयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित में शिरकत की.

India This Week

26 दिसंबर 2023 , मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कच्छ पहुंचे. जहां पर उन्होंने 266 करोंड़ रूपये से भी अधिक अलग – अलग विकास कार्यों का ई – लोकापर्ण और ई – शिलान्यास किया. जिनकी तस्वीरें काफी वायरल की गई.

इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को विधान सौधा में बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) की 100 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया था.

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है. जिसका नाम अब अयोध्या जंक्शन से बदलकर ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ कर दिया है. यह नाम 27 दिसंबर 2023 को बदला गया.

India This Week

27 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया, जिसके पहले वह मंदिर में पूजा अर्चना करने भी गए. इसके अलावा 28 दिसंबर 2023 को केंद्रीय गृह मंत्री अमिक शाह ने हैदराबाद की चारमीनार के पास मौजूद भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा – अर्चना की. 29 दिसंबर 2023 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर निर्माण ( India This WeeK) का जायजा लिया. इसके अलावा साउथ के मशहूर एक्टर विजयकांत के निधन के बाद शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 को अंतिम संस्कार किया.

Exit mobile version