India vs Bangladesh : गजब का रहा ये टेस्ट मैच जिसमें भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर 92 साल बाद रचा नया कीर्तिमान

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने एक नया इतिहास रच दिया। 580 टेस्ट मैचों और 92 सालों के बाद, टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है।

India vs Bangladesh, Ind vs Ban Test
India vs Bangladesh : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने एक नया इतिहास रच दिया। 580 टेस्ट मैचों और 92 सालों के बाद, टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने एक नया इतिहास भी रचा।

92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 580 मैचों से चले आ रहे इस सिलसिले को तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा जीतने वाले मुकाबलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत ने हासिल की शानदार जीत

दरअसल, भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ने 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की टीम 234 रन ही बना पाई। एक समय बांग्लादेश के पांच विकेट पर 205 रन थे, लेकिन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 रन से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में इस अंदाज़ में हुआ पीएम मोदी का स्वागत…ढोल नगाड़ों के साथ लगे मोदी-मोदी के नारे

भारत ने अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। 1932 से अब तक भारत ने कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 179 में जीत और 178 में हार मिली है। 222 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह लगातार छठी टेस्ट जीत भी रही।

Exit mobile version