नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें एक में भारत तो एक में मेजबान टीम को जीत मिली है. ऐसे में श्रृखंला 1-1 से बराबर आ गया है. वहीं तीसरा वनडे मुकाबला 21 दिसंबर यानी कल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला होगा. ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज को अपने नाम करने में सफल होगी.
यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन
46.2 ओवर में ही जीती साउथ अफ्रीका
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जॉर्ज ओवल स्टेडियम में वनडे सीरीज खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन साईं सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लड़ाई के स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने 46.2 ओवर में 211 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया.
कल खेला जाएगा वनडे फाइनल मुकाबला
212 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहतरीन रही. टीम ने अपना पहला विकेट 130 रनों के टीम स्कोर पर गिरा. टीम की तरफ से टोनी डे जोर्जी ने नाबाद 119 रनों की शतकीय पारी खेली. इनकी बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने इस लक्ष्य को 42.3 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, वहीं फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा. इसको जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी.
पहला मैच भारत ने किया था अपने नाम
इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वंडर्स स्टेडियम में खेला गया था. मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को 116 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 8 विकेट से रौंद दिया.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा