नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैच में शानदार जीत दर्ज की है. अब भारत को अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है. अगर दोनों के पॉइंट टेबल की बात करें तो भारतीय टीम इसमें टॉप पर हैं, वहीं बांग्लादेश 7वें नंबर पर है.
ऐसा है पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल
बता दें कि भारत और बांग्लादेश दोनों ने ही अब तक 3-3 मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने तीन में से तीनों मैच अपने नाम किए हैं. दरअसल भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. इसके बाद अफगानिस्तान और अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच खेला था. तीनों ही मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और 6 पॉइंट के साथ टेबल के टॉप पर आ गया. वहीं बांग्लादेश ने 3 में से 1 मुकाबले में जीत दर्ज किया है और 2 पॉइंट के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है.
इतिहास रचने के करीब कप्तान रोहित शर्मा
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल इस मैच में अगर रोहित 4 छक्के जड़ देते हैं. तो वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. इनसे ऊपर सिर्फ दो अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज हैं. इसमें साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं.
ये भी पढ़ें :- Avneet Kaur के ग्लैमरस फोटोशूट को देख, फैंस के छूटे पसीने
4 छक्के मारते ही ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप में अभी 34 छक्के दर्ज हैं और उनका नाम दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार है. इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (37) का नाम दर्ज है, वहीं लिस्ट में सबसे उपर क्रिस गेल का नाम आता है, इन्होंने 49 छक्के जड़े हैं. ऐसे में 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के पास डिविलियर्स को पछाड़ने का मौका होगा.