Indian Army Arrested Terrorist: भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मागनेर से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद खलील को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया। अब आतंकी की तस्वीर और उसके पास से बरामद हुए हथियारों की तस्वीरें जारी की गई हैं।
गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी
Indian Army रोमियो फोर्स की तरफ से जारी बयान के अनुसार, हिजबुल आतंकी मोहम्मद खलील से पुलिस कस्टडी में पूछताछ चल रही है। इस मामले में जांच भी जारी है ताकि आगे और अधिक जानकारी जुटाई जा सके। गिरफ्तार आतंकी के पास से एक विदेशी पिस्तौल और एक पाकिस्तानी वाट्सऐप नंबर बरामद हुआ है। पाकिस्तानी हैंडलर्स उसे दहशत फैलाने का टास्क दे रहे थे।
सीमा पार घुसपैठ में मदद करता था आतंकी खलील
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आतंकी खलील उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले का निवासी है। वह पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़ और डोडा में चल रहे आतंक निरोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार हुआ। खलील हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को सीमा पार घुसपैठ कराता था और दहशत फैलाने में मदद करता था। वह भी पाकिस्तानी हैंडलर्स के इशारे पर भारत आने वाले आतंकियों को मार्ग बताता था।
Jammu & Kashmir | Hizb-ul-Mujahideen(HM) Terrorist associate Mohd Khalil was apprehended by the Romeo Force of Rashtriya Rifle in Magnar, Poonch on July 30. The individual is in police custody and an investigation for further leads is in progress. One foreign pistol has been… https://t.co/6GYgLyiSnw pic.twitter.com/XOxBlqBDjH
— ANI (@ANI) August 1, 2024
हाल के आतंकी हमले और जांच अभियान
पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में भारतीय सेना के जवानों की शहादत हुई है। इसके बाद से ही सेना घाटी में लगातार आतंकियों की तलाशी अभियान चला रही है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 30 जुलाई को राजौरी जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया।