रेप के आरोपों से बरी हुआ ये क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया में दर्ज हुआ था केस…

indian-origin-australian-cricketer-nikhil-chaudhary-has-been-acquitted-by-the-jury-of-rape-charges

Nikhil Chaudhary: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निखिल चौधरी को जूरी ने रेप के आरोपों से बरी कर दिया है। इसके बाद अब निखिल चौधरी बिग बैश लीग (BBL) में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि उनके ऊपर मार्च 2021 में टाउन्सविले में एक 20 साल की महिला के साथ कथित बलात्कार का आरोप था।

बिग बैश लीग (BBL) के जाने माने खिलाड़ी और ऑल-राउंडर निखिल चौधरी रेप के आरोपों से बरी होने के बाद बिग बैश लीग के होबार्ट हेरिकेन्स में वापसी करने वाले हैं। लेकिन इसी बीच उनके सामने एक परेशानी सामने आ गई है।

ये है नई समस्या

दरअसल क्रिकेट तस्मानिया का कहना है कि उन्हें ना तो इस आरोप और ना ही कोर्ट केस की जानकारी दी गई थी। बता दें कि चौधरी 2023 के अंत में ही हॉबर्ट हरिकेंस से जुड़े थे। इसके बाद फरवरी में यानी मुकदमे से एक महीना पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक बढ़ा दिया गया था। 2021 में जब चौधरी पर टाउन्सविले में जिला अदालत में मुकदमा चला तो उन पर रेप का आरोप लगाया गया था और जूरी द्वारा उन्हें दोषी घोषित नहीं किया था। हालांकि क्रिकेट तस्मानिया ने मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों से पुष्टि की कि उन्हें आरोप या अदालती कार्रवाई के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें : Bijnor Viral Video: पत्नी ने की क्रूरता की हदें पार, पति के प्राइवेट पार्ट के साथ तो… हुई गिरफ्तार

Exit mobile version