नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर यानी शुक्रवार को खेला गया है. वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया पहली बार टी-20 सीरीज खेल रही है. इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को मिली है. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाई है.
टॉस जीत कर भारत ने चुनी गेंदबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने भारत के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश शतक जड़ा.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
जोश इंग्लिश ने खेली तूफानी शतकीय पारी
मेहमान टीम की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत स्टीव स्मिथ और मैट शॉर्ट ने की. स्मिथ ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं शॉर्ट 13 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. इसके बाद तीसरे नंबर पर जोश इंग्लिश का तूफाने देखने को मिला. इन्होंने मात्र 50 गेंदों पर 110 रनों की तूफानी पारी खेली. इनके पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इन्होंने 220 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया. अब भारत को जीत के लिए 208 रनों की जरूरत है. भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी मुकेश कुमार ने की, जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 29 रन दिए.
ऐसी रही भारतीय बल्लेबाजी पारी
बता दें कि 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. जायसवाल ने 8 गेंदों पर 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन ऋतुराज अनलकी रहे और गोल्डन डक का शिकार हुए. इसके बाद ईशान किशन और फिर सूर्यकुमार के बीच बहुत ही बड़ी साझेदारी देखने को मिली. किशन ने 58 रनों की जबकि सूर्यकुमार ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारतीय पारी का सर्वाधिक 5 छक्का किशन के बल्ले से निकला जबकि कप्तान ने 4 छक्के जड़े. अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली और अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.