Indian Tv Serial Ban : भारत और पाकिस्तान के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है. जब से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में तल्ख हुए हैं तभी से दोनों देशों के कलाकार साथ में काम नहीं करते. हालांकि होनों देशों के लोगों को एक – दूसरे का एंटरटेनमेंट स्टाफ ( Indian Tv Serial Ban ) काफी पसंद है. भारत में पाकिस्तानी टीवी सिरियल और पाकिस्तान में भारतीय टीवी सिरियल को लोग खूब देखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि भारत के कई पॉपुलर टीवी शोज ( Indian Tv Serial Ban ) पाकिस्तान में बैन हैं. जिनको बैन करने के पीछे काफी दिलचस्प कहानी है.
पाकिस्तान में बैन है ये टीवी सिरियल
ये हैं मोहब्बतें –
दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल के इस टीवी शो ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन पाकिस्तान में इस शो पर बैन लगाया गया है. जिसकी वजह थी कि पाकिस्तानी सरकार को इस शो की थीम कुछ खास पसंद नहीं आई थी.
भाबीजी घर पर हैं-
सबसे कॉमेडी पॉपुलर शोज ( Indian Tv Serial Ban ) में से एक है भाबीजी घर पर हैं. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया है. शो में दो पड़ोसी अपनी पड़ोसन को लाइन मारते हैं, जिस बीच हमें काफी कॉमेडी देखने को मिलती है. लेकिन पाकिस्तानी सरकार को ये गलत लगता है, उनके अनुसार यह शो लोगों को गलत संदेश देता है जिस कारण से इसको बैन किया गया.
बिग बॉस-
सलमान खान का रियलिटी शो Bigg Boss को लोगों ने खूब पसंद किया है. लेकिन पाकिस्तान ने इस शो पर बैन लगया हुआ है. हालांकि पाकिस्तानी दर्शकों को यह शो काफी पसंद आता था. Bigg Boss के 9वें सीजन के बाद इसको पाकिस्तान में टेलीकास्ट करना बंद कर दिया. शो में लड़ाई – झगड़े के माहौल को देख लोगों पर गलत असर पड़ेगा जिस कारण से ऐसा किया गया.
नागिन-
भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस टीवी सिरियल को लोगों का प्यार मिला है. पाकिस्तानी दर्शकों की बात करें तो उन्हें भी यह शो बहुत पसंद आया. लेकिन वहां की सरकार ने पहले सीजन के बाद से इसको टेलीकास्ट करना बंद कर दिया था.