Instagram Tips : इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, तेजी से बढ़ने लगेंगे फॉलोअर्स

Instagram Tips

Instagram Tips

Instagram Tips : आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम ( Instagram Tips ) इस्तेमाल कर रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर एड किया था, जिसकी मदद से हम अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इस फीचर को पोस्ट के लिए एड किया गया था जो स्टोरी में मौजूद है.

Trending हैशटैग्स का इस्तेमाल

जिस फीचर ( Instagram Tips ) के बारे में हम बात कर रहे हैं वह है पोस्ट में music को एड करना. जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को पीछले ही साल लॉन्च कर दिया गया था. जिसके बारे में कुछ ही लोग जानते होंगे. इसकी मदद से आप अपने पोस्ट को और भी ज्यादा अपीलिंग बना पाएंगे. उदाहरण के लिए – यदि आप ट्रेवल से जुड़ी को तस्वीर शेयर कर रहे हैं तो आप trending हैशटैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही साथ ट्रैवल से जुड़ा कोई मशहूर संगीत लगा सकते हैं. इससे आपके फॉलोएर्स तेजी से बढ़ेंगे.

प्राइवेट अकाउंट न रखें

अधिक फॉलोअर्स के लिए ( Instagram Tips ) आपकी प्रॉफाइल पब्लिक होना बेहद ही जरूरी है. क्योंकि Private अकाउंट के कारण इतनी रीच नहीं मिलेगी. ज्यादा फॉलोअर्स से आपको ब्रांड प्रमोशन , डील्स आदि जैसे फायदे उठा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. पोस्ट में आपको कंपनी की तरफ से 90 सेकंड का Music चुनने की सुविधा दी जाती है. जो न तो ज्यादा समय का है न ही कम समय का.

Exit mobile version