Delhi liquor scam : दिल्ली शराब घोटाले में जांच एजेंसी का दावा, पूर्व सीएम की बेटी 100 करोड़ के भुगतान में शामिल

Investigating agency claims in Delhi liquor scam, former CM's daughter involved in payment of Rs 100 crore

नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता के गिरफ़्तारी के तीन दिन बाद Delhi liquor scam  मामले में बड़ा खुलाशा हुआ है। दरअसल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में BRS नेता के.कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और लागू करने में लाभ पाने के लिए AAP के सीनियर लीडर्स के साथ साजिश शामिल होने मामले में गिरफ्तार किया गया। जिसके तीन बाद जांच एजेंसी ने दावा किया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में लाभ के लिए उनके द्वारा दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

100 करोड़ रुपये के भुगतान में शामिल थी कविता 

ईडी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को कविता से 100 करोड़ रुपये का भुगतान मिला। कविता को इससे फायदा होने के बाद यह भुगतान किया गया. इस बीच, आम आदमी पार्टी ने ईडी के आरोपों से इनकार किया है. पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसी की ओर से पहले भी कई आरोप लगाए गए थे, जो बाद में झूठे निकले। इससे पता चला है कि ईडी कोई निष्पक्ष जांच एजेंसी नहीं है बल्कि बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. ये लोग अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो सफल नहीं होंगे।

Delhi liquor scam में शराब लॉबिस्ट के साथ भागीदारी

ईडी ने दावा किया कि कविता शराब लॉबिस्ट ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी थीं। 2021-22 की Delhi liquor scam में भ्रष्टाचार और साजिश शामिल थी, जिसके माध्यम से आम आदमी पार्टी को थोक विक्रेताओं से लगातार अवैध भुगतान प्राप्त हुआ। कविता और उसके सहयोगियों को अग्रिम भुगतान दिया गया था। एजेंसी ने आगे कहा कि इसका उद्देश्य इस पूरी साजिश से अपराध की कमाई वसूलना या यूं कहें कि मुनाफा बढ़ाना था।

ED, BJP की राजनीतिक शाखा : आप

आपको बताते चलें कि 15 मार्च कों गिरफ़्तारी के बाद उन्हें जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली लाया गया। जहां उनसे पूछताछ के बाद कोर्ट ने 23 मार्च तक ED की रिमांड में भेज दी हैं। मामले को लेकर के कविता ने 18 मार्च को कविता ने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया है। ईडी ने दावा किया कि कविता शराब लॉबिस्ट ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं जो 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और साजिश शामिल था। कविता और उसके सहयोगियों को अग्रिम भुगतान किया गया था। एजेंसी ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य इस पूरी साजिश से अपराध की कमाई वसूलना या यूं कहें कि मुनाफा बढ़ाना था। हालांकि आप ने मामले को लेकर दावा किया है कि ED, BJP की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है। जो विपक्ष के नेताओं पर हमला कर रही है। पार्टी ने CM अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों को भी बीजेपी का महत्वाकांक्षा करार दिया।

Exit mobile version