IPL 2024: बारिश ने खत्म किया Gujarat Titans के प्लऑफ में जाने का सफर!

आईपीएल के सीजन 17 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम प्लेऑफ की रेस से अब पूरी तरह बाहर हो चुकी है। बीते सोमवार यानी 13 मई को

नई दिल्ली: आईपीएल के सीजन 17 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम प्लेऑफ की रेस से अब पूरी तरह बाहर हो चुकी है। बीते सोमवार यानी 13 मई को गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना था, लेकिन ये मैच तेज बारिश होने के चलते नहीं हो सका।

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसके चलते गुजरात के प्लेऑफ में जानें के अरमानों पर पानी फिर गया और ये टीम इस रेस से अब पूरी तरह बाहर हो गई। दूसरी ओर केकेआर ने अब शीर्ष-दो में जगह पक्की कर ली है, जिससे उन्हें प्लेऑफ के माध्यम से फाइनल तक पहुंचने का अतिरिक्त मौका मिलने का फायदा मिल सकता है।

केकेआर आखिरी बार 10 साल पहले यानी साल 2014 में शीर्ष दो में रही थी, उस दौरान इस टीम ने खिताब भी जीता था। बारिश के कारण हुए बदलाव के बाद अब ये साफ हो गया है कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला अब नॉकआउट गेम होगा, जिसमें हारने वाला साफतौर से बाहर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :- गार्ड ऑफ ऑनर के बाद क्या अब MS Dhoni लेने जा रहे हैं आईपीएल से संन्यास?

भले ही गुजरात (Gujarat Titans) की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई हो, लेकिन केकेआर और गुजरात टाइटंस के अभी भी दो मुकाबले बचे हुए हैं। दोनों अभी भी प्वाइंट्स टेबल को प्रभावित कर सकते हैं। दोनों टीमों का एक-एक मैच बचा हुआ है। गुजरात 16 मई को प्लेऑफ के दावेदारों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करने के लिए हैदराबाद जाएगी, जबकि केकेआर की टीम 19 मई को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला करने के लिए गुवाहाटी जाएगी, जो सीजन का अंतिम लीग मैच भी होगा।

Exit mobile version