ननद श्वेता बच्चन को बंग्ला गिफ्ट करने से नाराज है क्या Aishwarya Rai ?

Aishwarya Rai

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों हर न्यूज पेपर की फ्रंट लाइन बने हुए हैं। इसके पीछे की वजह है उनका अपनी बेटी श्वेता बच्चन को अपना सबसे प्यारा बंग्ला प्रतीक्षा गिफ्ट करना। संस्कृतिवादी देश भारत में शुरुआत से ही बाप और बेटी का रिश्ता बड़ा ही प्यार भरा रहा है। जहां बेटी को एक दिन शादी कर दूसरे के परिवार में जाना होता है और अपना आशियाना बसाना होता है इसके लिए एक बाप शुरुआत से ही अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जोड़ने में लग जाता है।

सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस रिश्ते को कुछ ऐसे ही निभाते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को दिवाली गिफ्ट में 50 करोड़ का अपना सबसे प्यारा बंग्ला गिफ्ट कर दिया है। चलिए आज आपको बताते हैं बिग बी और उनके पूरे परिवार की करोड़ों की संपत्ति के बारे में।

अमिताभ बच्चन अकेले हैं 3160 करोड़ की संपत्ति के मालिक
जया बच्चन हैं 1083 करोड़ की संपत्ति की मालकिन
तो वहीं बहू ऐश्वर्या के पास है 826 करोड़ की प्रॉपर्टी
अभिषेक बच्चन ने बनाई है 280 करोड़ की प्रॉपर्टी
तो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के पास है 160 करोड़ की संपत्ति

अमिताभ बच्चन ने इस दिवाली पर अपना सबसे पसंदीदा बंग्ला प्रतीक्षा बेटी श्वेता को गिफ्ट कर दिया। ये वही बंग्ला है जिसमें अमिताभ बच्चन के माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन रहा करते थे। प्रतीक्षा अमिताभ बच्चन का सबसे पसंदीदा घर है लेकिन अब इसमें श्वेता बच्चन रहेंगी।

बिग बी ने जब से ये बंग्ला अपनी बेटी के नाम किया है तभी से उनका परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। 81 साल की उम्र में भी बॉलीवुड का ये महानायक खूब संपत्ति बना रहा है। इस उम्र में खूब धन दौलत कमा रहे हैं बिग बी और मुंबई जैसे महंगे शहर में प्रॉपर्टी पे प्रॉपर्टी खरीदते जा रहे हैं। आपको बता दें, साल 2022 में अमिताभ बच्चन ने मुंबई की एक आलीशान बिल्डिंग का पूरा फ्लोर ही खरीद लिया था। बिग बी ने मुंबई की फोर बंग्लो एरिया की पार्थनन बिल्डिंग की 31वीं फ्लोर पर 12 हजार Square feet एरिया का एक लग्जरी फ्लैट खरीदा था।

इतना ही नहीं इससे पहले साल 2021 में मुंबई में ही अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ का एक ड्यूप्लेक्स खरीदा था। प्रॉपर्टी के मामले में अमिताभ बच्चन किसी से कम नहीं हैं। मुंबई के जुहू इलाके में ही उनके 4 बंग्ले हैं। बात अगर उनके बंग्लों की कीमत को लेकर की जाए तो, उनके जलसा बंग्ले की कीमत ही 112 करोड़ रुपये है। वहीं उनका बंग्ला जनक भी करोड़ों का है। जनक बंग्ले में ही अमिताभ बच्चन का ऑफिस भी है। इसके अलावा उनका बंग्ला वत्स भी करोड़ों का है। इस बंग्ले को अमिताभ बच्चन ने एक मल्टीनेशनल बैंक को किराये पर दिया हुआ है जिसका किराया लाखों में आता है।

इसके अलावा इस अभिनेता ने देश और विदेश के कई हिस्सो में प्रॉपर्टी खरीद रखी है। दिल्ली के साउथ में बिग बी के पास सोपान नाम का बंग्ला है। इतना ही नहीं अहमदाबाद, नोएड़ा, पुणे, गांधीनगर और भोपाल में भी अमिताभ बच्चन ने प्रॉपर्टी खरीद रखी है। लखनऊ और बाराबंकी के पास खेती के लिए भी अमिताभ बच्चन ने जमीन खरीद रखी है। इन सब के अलावा फ्रांस में भी बिग बी ने एक अपार्टमेंट खरीद रखा है।

अमिताभ बच्चन के बाद संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी जया बच्चन भी कुछ कम नहीं है। जया बच्चन के पास 1083 करोड़ की संपत्ति है। उनके नाम कई बड़े फ्लैट्स और बंग्ले हैं। वहीं बात अगर बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की संपत्ति को लेकर करें तो वो थोड़ा इस मामले में अपनी सास और ससुर से पीछे हैं। ऐश्वर्या 826 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। ऐश फिल्मों में काम करने के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा उन्हें Brands एंडोरसमेंट से ही साल भर में 80 से 90 करोड़ की कमाई हो जाती है। किसी भी Brand के शूट के लिए ऐश्वर्या एक दिन का 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

ये भी पढ़ें :- Urfi Javed हुई पैपराजी पर गुस्सा, कहा मेरे जाने के बाद इसे पकड़कर पीटना!

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा बच्चन को प्रतीक्षा बंग्ला गिफ्ट कर बाप और बेटी के प्यार को सबके सामने जाहिर किया है। उनके इस उपहार के बाद बिग की चारो तरफ वाहवाही हो रही है।

Exit mobile version