हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला कर रही इजरायली सेना, गाजा पट्टी के इलाकों में 1500 आतंकियों के शव मिलने का दावा

हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला कर रही इजरायली सेना photo

नई दिल्ली। फिलिस्तीन समर्थक हमास ने इजरायल पर अचानक ताबड़तोड़ हजारों राकेट्स से हमला कर दिया था. इसके जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने फिलिस्तीन के साथ युद्ध का ऐलान कर दिया. अब इजराइली सेना आतंकी संगठन हमास ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला कर रही है. सेना के निशाने पर असैन्य मंत्रालय और गाजा की संसद भी है. इसी बीच इजरायली सेना की तरफ से दावा किया जा रहा है कि गाजा पट्टी के इलाकों के आसापास करीब 1500 आतंकियों के शव मिले हैं.

शनिवार को अचानक हमास ने शुरु किया हमला

बता दें कि हमास के शनिवार को अचानक इजलायल के हजारों ठिकानों पर हमला कर दिया था. हमास के कई आतंकी इजराइल की सीमा में घुस गए थे और गोलियां बरसाना शुरु कर दिया था. सैकड़ों लोगों का अपहरण किया गया. इसके जवाब में पीएम नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया और हमास के ठिकानों पर हमला करना शुरु कर दिया. पीएम मोदी ने भी हमास के हमलों की निंदा की. सबसे पहले 7 अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीन के गाजा पट्टी से 20 मिनट में करीब 5000 रॉकेट छोड़े गए. इन रॉकेट के निशाने पर इजरायल था. इसके बाद हमास के आतंकी इजरायल में घुसपैठ कर 5 इजरायली सैनिक का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

युद्ध शुरु होने से पहले इजरायली पीएम ने ये कहा

गौरतलब है कि शुरुआती हमले में करीब 5 लोगों की मौत और लगभग 100 से अधिक लोग घायल हुए. इसके बाद इजरायल ने अपना मोर्चा संभालते हुए युद्ध ऐलान कर दिया था. इजरायली पीएम ने नेतन्याहू ने युद्ध छिड़ने के बाद बड़ा बयान दिया . उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब हम भी युद्ध में उतर गए हैं. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमले की शुरुआत कर दी है. इस हमले को ध्यान में रखते हुए इजरायली सेना को सबसे पहले आतंकवादियों के बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया गया है और फिर बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने की बात कही गई है. दुश्मनों को ऐसी सबक सिखाई जाएगी, जो उसने पहले कभी नहीं सोचा होगा.

Exit mobile version