Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में सांस लेना दूभर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंची कई इलाकों में AQI

प्रदूषण PHOTO

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सांस लेना काफी दूभर हो गया है. यहं पर कई इलाकों में AQI बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ बहुत ही तेजी से खराब श्रेणी की ओर जा रहा है. दिल्ली के इस आबो हवा का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है.

AQI लेवल पहुंचा 350 से ऊपर

बता दें कि गौतमबुद्धनगर में प्रदूषण का ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर जहरीली हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. प्रदूषित हवा के कारण जिले का AQI लेवल 350 से ऊपर पहुंच गया है, जो कि रेड जोन के अंतर्गत आता है. इस कारण कई लोग दिल्ली छोड़कर अपने दूसरे निवास स्थान पर भी जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: सनी तहलका को अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना पड़ा महंगा अब घर से हमेशा के लिए जाना होगा बाहर !

प्रदूषण में बच्चों को बुजुर्गों को रही परेशानी

एनसीआर में जहरीली हवा के कारण हाईराइस इमारतों पर प्रदूषण की सफेद परत से छाई हुई है. वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से यहां के बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई है.

मास्क पहनकर घरों से बाहर निकल रहे लोग

गौरतलब है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार एनसीआर की वायु गुणवत्ता बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. इसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां के बदले हाबो हवा के कारण लोग घरों से बाहर मास्क पहनकर निकलने को मजबूर हैं.

Exit mobile version