Jacqueline Fernandez की बिल्डिंग में लगी आग, धू-धू कर जलता दिखा फ्लैट

फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर ख़बरों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है।

Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली: फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर ख़बरों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि जैकलीन फर्नांडिस जिस बिल्डिंग में रहती हैं, उसमें भीषण आग लग गई है। बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के फ्लोर से नीचे के फ्लोर पर यानी 13वीं मंजिल पर आग लगी है। बिल्डिंग में लगी आग के कारण तेज धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया है। इसमें राहत की बात ये है कि जैकलीन फर्नांडिस को कुछ नहीं हुआ है। इस ख़बर को सुनकर एक्ट्रेस के सभी फैंस परेशान हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :- The Undertaker से अक्षय कुमार ने नहीं की थी फाइट, फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) काफी वक्त से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार उन्हें कोर्ट के चक्कर काटते हुए देखा जा चुका है। वहीं बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर करें तो, जल्द ही वह अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल में नज़र आएंगी। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार दिखाई देंगे।

 

Exit mobile version