Jammu-Kahmir Viral News : जम्मू – कश्मीर की छात्रा ने गाया पहाड़ी अंदाज में राम भजन, लोगों ने की जमकर तारीफ

Student Sing Ram Bahajan

Student Sing Ram Bahajan

Jammu-Kahmir Viral News : इन दिनों पूरे भारत देश में राम लहर गूंज रही है. रामल्ला के आगमन के लिए लोग बेसब्री से इनजार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई राम भजन में लीन हो रहा है. इस दौरान जम्मू – कश्मीर ( Jammu-Kahmir Viral News ) से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्टूडेंट को राम भजन गाते हुए सुना जा सकता है.

खास बात यह है कि जम्मू ( Jammu-Kahmir Viral News ) की इस स्टूडेंट ने राम भजन को पहाड़ी बोली में गाया है. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो मों नजर आ रही लड़की ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है. यह लड़की जम्मू – कश्मीर उरी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. इसका नाम – बतूल ज़हरा बताया जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जम्मू – कश्मीर को जोड़ने के लिए लड़की ने यह गीत गाया है.

लोगों के भीतर बढ़ा उत्साह

जैसे – जैसे 22 जनवरी करीब आ रही है वैसे ही लोगों ( Jammu-Kahmir Viral News ) के दिलों की धड़कन भी बढ़ रही है. यह ऐतिहासिक पल हर किसी को देखने का मौका मिलेगा. इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजवान होंगे. उसको लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने – अपने ढंग से अपना उत्साह दिखा रहा है. कोई गीत गाकर तो कोई नाच कर.

ये भी पढ़ें : J&K Weather : अगले हफ्ते भी बारिश के कोई आसार नहीं, फसलों को खतरा, सूखाग्रस्त घोषित हो सकता है जम्मू – कश्मीर

Exit mobile version