बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, डायरेक्टर शरण शर्मा की मिस्टर एंड मिसेज माही ने सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत (Janhvi Kapoor) की थी। फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन यानी रविवार को मिस्टर एंड मिसेज माही 5.50 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें :- वोटों की गिनती में ये सितारें चल रहे हैं आगे Kangana Ranaut से लेकर रवि किशन तक यहां देखें पूरी लिस्ट!
इस तरह से इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने मिस्टर एंड मिसेज माही का निर्माण किया हैं। शरण शर्मा की निर्देशित ये फिल्म एक प्रेम कहानी पर बेस्ड है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर को क्रिकेट प्रेमी के रूप में दिखाया गया है और दोनों पति-पत्नी की भूमिका निभाते हैं। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर दूसरी (Janhvi Kapoor) बार साथ में काम करते हुए नज़र आए हैं। इससे पहले दोनों फिल्म रूहीमें साथ में दिखे थे।