Japan: 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से दहली जापान की धरती, भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जापान में भूकंप PHOTO

नई दिल्ली। जापान की धरती एक बार फिर भीषण भूकंप से दहली है. वहां 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर डेंजर लेवल तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं लोगों से घर खाली करने तक की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें ; यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित हुआ गोल्डी बराड़, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये कहा

जापान में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

जापान में नए साल के पहले दिन 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जो पूरे जापान को हिलाकर रख दिया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी को देखते हुए भारतीय दूतावास ने जापान में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है. इसके अलावा दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ‘दूतावास ने एक जनवरी 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया है. किसी भी सहायता के लिए इन इमरजेंसी नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.’

तटीय इलाकों से तुरंत दूर हटने का निर्देश जारी

जापान ने सोमवार को पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों से तटीय इलाकों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे इशिकावा के समुद्र तटों और आसपास के प्रांतों में भूकंप आने की सूचना दी. जिनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.4 मापी गई. इसने इशिकावा के लिए एक गंभीर स्तर की सुनामी चेतावनी और होंशू द्वीप के बाकी पश्चिमी तट के लिए निचले स्तर की सुनामी चेतावनी जारी की.

भूकंप के बाद से जापान में डर का माहौल

जापान के सरकारी प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने चेतावनी दी कि समुद्र में लहरें पांच मीटर तक पहुंच सकती हैं. इसने लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिलों पर चले जाने का आग्रह किया. एनएचके के मुताबिक, सुनामी की लहरें उठने के चलते शुरुआती चेतावनी के बाद भी अलार्म लगभग दो घंटे तक बजता रहा. प्रांत में भूंकप बाद के झटके आने से लोगों में लगातार डर का माहौल बना हुआ है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में आया.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version