Javed Akhtar का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए किया गया था ये शर्मानाक पोस्ट!

हिंदी सिनेमा के जानें-माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) कई बार अपने बयानों के चलते चर्चा में आज जाते हैं। उन्हें कई बार किसी भी मुद्दे पर बेबाकी

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के जानें-माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) कई बार अपने बयानों के चलते चर्चा में आज जाते हैं। उन्हें कई बार किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए देखा जा चुका है, इसके चलते जावेद अख्तर कई बार ट्रोलिंग का भी सामना कर चुके हैं लेकिन वह अब भी वह अपने विचारों को रखने से पीछे नहीं हटते हैं।

एक बार फिर से जावेद अख्तर ख़बरों में आ बने हैं लेकिन इस बार किसी बयान के चलते नहीं बल्कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। दअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बताया है कि उनके एक्स अकाउंट को हैक कर लिया गया है। उनके एक्स अकाउंट से ओलंपिक से जुड़ी कुछ बातें शेयर की गई है, जिन्हें लेकर अख्तर का कहना है कि उन्होंने ओलंपिक से जुड़ा कोई भी पोस्ट शेयर नही किया है।

आपको बता दें, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बीती 28 जुलाई यानी रविवार के दिन अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी, कि किसी ने उनके एक्स अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की है। ओलंपिक 2024 से जुड़ा और भारतीय टीम को लेकर कोई भी पोस्ट मैंने शेयर नहीं किया है बल्कि हैकर्स ने ओलंपिक से जुड़े पोस्ट शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें :- अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद इटली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं Georgia Andriani

हालांकि बाद में ओलंपिक से जुड़े पोस्ट को हटा दिया गया। जावेद अख्तर के साथ हुई इस हैकिंग को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। वहीं बात अगर ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लेकर करें तो, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल का खाता खुल चुका है। निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 22.17 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। निशानेबाजी में मनु भाकर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

 

Exit mobile version