Kolkata Rape Case: तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार का इस्तीफ, खोली पार्टी की पोल

Jawhar Sircar: टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने आरजी कर अस्पताल की घटना का विरोध करते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

Jawhar Sircar

Jawhar Sircar: आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा, ‘उन्हें उम्मीद थी कि आरजी कर अस्पताल में हुई बर्बरता को लेकर सरकार तुरंत कोई बड़ा कदम उठाएगी। वह पुरानी ममता बनर्जी की तरह फैसले लेगी। लेकिन उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब तक उन्होंने कुछ भी नहीं किया है। अब राज्य की शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा।

सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, ‘आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। मुझे उम्मीद थी कि ममता बनर्जी अपने पुराने तरीके से इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ‘

2021 में Jawhar Sircar राज्यसभा पहुंचे

तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व नौकरशाह Jawhar Sircar को अगस्त 2021 में राज्यसभा भेजा था। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। पश्चिम बंगाल में 6 राज्यसभा सीटें हैं। इसमें टीएमसी के पास 13, बीजेपी के पास 2, कांग्रेस और सीपीआई (एम) के पास एक-एक सीट है।

Jawhar Sircar के इस्तीफे के बाद पार्टी के अंदर और उथल-पुथल मच सकती है। उनसे पहले सुखेंदु शेखर रॉय ने भी इस मामले को लेकर पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए थे। इसके बाद उन्हें कोलकाता पुलिस के समन पर कलकत्ता हाईकोर्ट जाना पड़ा था। जवाहर सरकार के इस्तीफे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यहां पढ़ें:ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित, जिससे यात्रियों में दहशत, बक्सर में मगध एक्सप्रेस दुर्घटना

हाल ही में खबर सामने आई थी कि आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोलकाता में ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह-सुबह कई जगहों पर छापेमारी की। इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके करीबियों पर छापेमारी की गई। कोलकाता में ईडी की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की। इसमें मुख्य रूप से संदीप घोष और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।

ईडी ने अस्पताल के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के खिलाफ भी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने संदीप घोष के करीबी कौशिक कोले, प्रसून चटर्जी, बिप्लब सिंह के घरों पर छापेमारी की। आपको बता दें कि सीबीआई पहले ही संदीप घोष और बिप्लब सिंह समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कौशिक कोले को संदीप घोष का करीबी बताया जाता है। फिलहाल हावड़ा, सोनारपुर (साउथ 24 पेज) सीबीआई पहले से ही मामले की जांच कर रही है। (इनपुट: ओमकार सरकार)

Exit mobile version