लखनऊ। यूपी में विपक्षी महागठबंधन INDIA को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जयंत चौधरी ने विपक्षी महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का साथ जुड़ गए हैं. ठइस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों के साथ एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- Valentine Week 2024: इस ‘हग डे’ के अवसर पर अपने पार्टनर को गले लगाकर कहे दिल की बात
जयंत चौधरी से बीजेपी को लोकसभा में फायदा
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनका ये कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में काफी फायदा पहुंच सकता है.
भारत रत्न ऐलान के बाद से लग रहे थे कयास
गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न अवार्ड से नवाजने का ऐलान किया गया था. इसके बाद से राजनीति गलियारों में लगातार इस बात की चर्चा तेज हो रही थी कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी सपा का साथ छोड़कर बीजेपी की तरफ जा सकते हैं. अब ये साफ हो गया है कि वो अलगा लोकसभा चुनाव एनडीए एलायंस के साथ लड़ेंगे.
यह भी देखें- Up Politics : RLD Chief Jayant Chaudhar ने कर दिया बड़ा खेल! | Up Politics | Samajwadi Party |