Jharkhand Board Exam Guidelines 2024 : झारखंड बोर्ड 10वीं – 12वीं परीक्षाएं आज से शुरु, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें खास ध्यान

Jharkhand Board Exam Guidelines 2024

Jharkhand Board Exam Guidelines 2024

Jharkhand Board Exam Guidelines 2024 : झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल (JAC Exam) रांची की तरफ से राज्यभर (Jharkhand Board Exam) में आज यानी 6 फरवरी, 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रहे हैं.

परीक्षाओं (Jharkhand Board Exam) के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही जैक बोर्ड की तरफ से परीक्षा में शामिल होने वाला स्टूडेंट्स के लिए दिशा – निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इन गाइलाइंस को स्टूडेंट्स जरूर फॉलो करें, जिससे वह परीक्षा में समय से शामिल रहें और इस दौरान होने वाली किसी भी बाधांओं से बच सकें.

परीक्षा में जरूर ले जाएं ये चीज –

बोर्ड की परीक्षाओं (Jharkhand Board Exam) में शामिल होने से पहले अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं. जिससे आपका वेरिफिकेशन हो सके. बता दें कि प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.

इन बातों का रखें खास ख्याल –

* परीक्षा केंद्र पर सभी स्टूडेंट्स कम से कम 30 मिनट पहले समय से पहुंचे.

* परीक्षा केंद्र (Jharkhand Board Exam) पर मोबाइल फोन, हेडफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसी अन्य चीजें लेकर न जाएं.

* परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का अनुचित साधन का इस्तेमाल न करें.

* स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षा में पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं.

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षाएं –

बता दें कि झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board Exam)  की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 7.50 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं पहली पाली सुबह में 9:45 से दोपहर 1:5 बजे तक 10वीं की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5:20 बजे तक कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें : Goa Board HSSC Admit Card 2024 : गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, 28 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा

Exit mobile version