शॉकिंग ऑस्कर अवॉर्ड में बिन कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे John Cena न्यूड देख मचा बवाल!

दरअसल WWE के मशहूर रेसलर और एक्टर जॉन सीना (John Cena) ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए, जिसके बाद उन्हें लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स दिए जा चुके हैं और अवॉर्ड्स देने का ये सिलसिला अभी भी जारी है, लेकिन इस साल के ऑस्कर को लेकर एक अजीबों गरीब कारनामा देखने को मिला है। इस बार के ऑस्कर में विनर्स के अलावा कुछ ऐसे मोमेंट्स भी रहे हैं, जो इस वक्त लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चलिए बताते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ ऑस्कर में जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल WWE के मशहूर रेसलर और एक्टर जॉन सीना (John Cena) ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए, जिसके बाद उन्हें लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बिन कपड़ों के स्टेज पर जॉन सीना को देखकर हर कोई दंग रह गया।

आपको बता दें, जॉन सीना (John Cena) ने कपड़े न पहनने का ऑप्शन चुनकर इसके महत्व को बयां किया। ऑस्कर अवॉर्ड्स में जॉन सीना को होस्ट जिमी किमेल ने एक सेगमेंट के लिए मंच पर बुलाया था, जिसमें जॉन को न्यूड दिखना था। इसके बाद जैसे ही जॉन सीना स्टेज पर आते हैं और किमेल से आखिरी मिनट पर कहते हैं कि वो सेगमेंट को आगे नहीं बढ़ने देंगे, जिसके बाद इसे देखकर ऑस्कर अवॉर्ड्स में आए सभी लोगों को जोर-जोर से हसते हुए देखा गया।

जॉन सीना (John Cena) को धीरे-धीरे से स्टेज पर शर्माते हुए आता देख वहां मौजूद किसी की भी हंसी नहीं रुकती। इसके बाद जॉन माइक के पास आकर खड़े हो जाते हैं और ऑस्कर के होस्ट किमेल से कहते है, पुरुष शरीर कोई मजाक नहीं है। इस पर किमेल को मजाकिया जवाब में मेरा है कहते हुए देखा जाता है। जॉन सीना को ऑस्कर के मंच पर एक बड़े लिफाफे के साथ धीरे-धीरे चलकर अपनी बॉडी को छिपाते हुए देखा जाता है। वहीं जब साथ लाए लिफाफे को खोलने की बारी आती है तो जॉन इस लिफाफे को नहीं खोल पाते हैं और इसे लेकर कहते हैं, कॉस्ट्यूम बहुत जरूरी है। शायद सबसे जरूरी चीज है।

ये भी पढ़ें :- वुमेन्स डे विशेष: कैसे एक रेडियो चैनल से करोड़ों कमाने वाली बनी Prajakta Koli

ऑस्कर स्टेज पर जॉन (John Cena) बेस्ट कॉस्ट्यूम के नॉमिनेशन्स बताने आए थे, लेकिन उन्हें न्यूड देखकर वहां कुछ पहुंच जाते हैं और उन्हें कपड़ों से ढक देते हैं। वहीं इस बार बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड पुअर थिंग्स ने जीता है।

Exit mobile version