JPSC Prelims Admit Card 2023 : झारखण्ड सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) की तरफ से झारखण्ड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 ( JPSC Prelims Admit Card) के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड होने का अपडेट जारी हो चुका है. आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड मंगलवार, 12 मार्च 2024 से जारी होंगे, जिनको आप डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि जेपीएससी ने झारखण्ड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी के लिए Exam CT Slip रिलीज कर दी गई है. एडमिट कार्ड डाउनलोड ( JPSC Prelims Admit Card ) करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर क्लिक करें. उम्मीदवार इस लिंक के जरिए ईमेल/ मोबाइल नंबर/कैंडिडेट आईडी तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट निकाल सकेंगे.
अगर उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. आयोग की तरफ से हेल्पलाइन +91-9431301419 /+91-9431301636 /+91-8956622450 नंबर जारी किए गए हैं, जिसको कॉल करके आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा –
जानकारी के लिए बता दें कि JPSC की तरफ से जारी किए गए नोटिस ( JPSC Prelims Admit Card) में प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2024 को 2 – 2 घंटे को होगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जो सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे शुरु होंगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन आयोजन किया जाएगा.