Kaam Ki Khabar: मैसेज को तारीख के हिसाब से कर सकेंगे सर्च, WhatsApp ने लॉचं किया नया फीचर

whatsapp update

Kaam Ki Khabar: दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप WhatsApp की एक नया फीचर की पेश किया गया है। अब आप ग्रुप या पर्सनल चैट में तारीख के आधार पर संदेश खोज सकते हैं, हालांकि यह थोड़ा कठिन साबित हो सकता है क्योंकि आप जिस WhatsApp मैसेज को खोज रहे हैं उसकी तारीख आपको याद रखनी होगी।

डेट के हिसाब से खोज करने की तुलना में कीवर्ड खोज बेहतर है। व्हाट्सएप का यह अपडेट रोलआउट कर दिया गया है। यदि आपको यह अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, तो अपना व्हाट्सएप ऐप अपडेट करें। इसके बाद आपको ये फीचर दिखेगा।

यह भी पढ़े: कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश जारी करते हुए जया प्रदा को फरार किया घोषित, क्या हैं पूरा मामला

पिछले साल नवंबर में WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर डेट का विकल्प आपको दिखेगा।

डेट से कैसे सर्च करें WhatsApp Chat

  • अगर आप फोन पर WhatsApp यूज करते हैं तो मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • अगर ग्रुप में मैसेज को सर्च करना चाहते है तो ग्रुप के आइकन पर क्लिक करें।
  • आप आपको ऊपर की ओर 3 ऑप्शन दिखेगा जिसमें ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आप सर्च के विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ही आपको नीचे की तरफ कैलेंडर का आइकन दिखेगा।
  • आइकन पर क्लिक करके आप उस डेट को सेलेक्ट करें जिस डेट के मैसेज को आप देखना चाहते हैं।
  • इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सभी मैसेज आपको एक ही बार में देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े: खनन मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा समन, गवाह के तौर पर किया गया तलब

Exit mobile version