लेकिन इस बार बिग बॉस का सीजन 17 कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इस बार भी टीवी के कई चर्चित चेहरे इस शो में नज़र आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद TRP में कुछ खास कमाल नहीं दिख रहा है। इस शो के मेकर्स ने अब बिग बॉस को दोबारा से टीआरपी की लिस्ट में नबंर One बनाने के लिए कुछ खास करने का सोचा है।
आपको बता दें, बिग बॉस 17 में अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) भी नज़र आने वाली हैं। ये तो आप जानते हैं कि सीजन 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी इससे पहले एकता कपूर का रियलिटी शो लॉक अप जीत चुके हैं। लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर की बॉन्डिंग को काफी स्ट्रॉन्ग देखा गया था।
इतना ही नहीं दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखकर उनके फैंस ये तक कहने लगे थे कि अंजलि-मुनव्वर के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं है बल्कि इससे भी बढ़कर कोई रिश्ता है लेकिन शो के आखिरी दिनों में मुनव्वर और अंजलि ये कहते हुए नज़र आए थे कि दोनों सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और वो किसी और को डेट कर रहे हैं लेकिन एक बार शो में अंजलि को ये कहते हुए भी देखा गया था कि मुनव्वर ने लॉकअप शो में आगे बढ़ने के लिए उनकी दोस्ती का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया के बाद अब Bigg Boss 17 में नज़र आ सकते हैं ओरी अवात्रामणि!
कच्चा बादाम से पॉपुलर होने वाली अंजलि अरोड़ा एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो, बिग बॉस में आकर मुनव्वर फारुकी की गेम को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अंजलि बहुत अच्छे से मुनव्वर की गेम स्ट्रैटजी को जानती हैं और यही वजह है कि बिग बॉस के घर में उनका आना मुनव्वर फारुकी की गेम को पूरी तरह से बिगाड़ सकता है। अंजलि अरोड़ा की एंट्री को लेकर उनके सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब देखना ये होगा कि अगर अंजलि बिग बॉस के घर में as a contestant एंट्री करती है तो मुनव्वर फारुकी की गेम पर इसका क्या असर पड़ता है।