Kalindi Express उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है, कि एक ही महीने के भीतर एक और ट्रेन हादसे की साजिश का खुलासा हुआ है. रविवार यानी 8 सितंबर रात लगभग 8:30 बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे हुए भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई. बताया जा रहा है, कि इससे पहले, 17 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, और रेलवे ने इसे भी एक साजिश बताया था.
बता दें, कि पुलिस के अनुसार, 8 सितंबर की रात लगभग 8:30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) भरे हुए एलपीजी (LPG) सिलेंडर से टकरा गई. लोको पायलट ने ट्रैक पर कुछ संदिग्ध देखा और तुरंत ब्रेक लगाई, लेकिन ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई, जिससे तेज आवाज हुई, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर गार्ड और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी.
इस घटना की जांच के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और अन्य एजेंसियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. कानपुर और लखनऊ से ATS की टीमें भी वहां पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही हैं.
साबरमती एक्सप्रेस भी पटरी से उतरी
बता दें, कि 17 अगस्त की रात, कानपुर-झांसी रूट पर साबरमती एक्सप्रेस (19168) के 22 डिब्बे, इंजन सहित, पटरी से उतर गए थे. यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. ट्रेन के ड्राइवर ने बताया था कि इंजन बोल्डर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ. बोल्डर के टकराते ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया, जिससे दुर्घटना हो गई. इस हादसे की जांच अभी जारी है.
जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि इस हादसे की जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और यूपी पुलिस कर रही हैं. घटना के सबूत सुरक्षित रखे गए हैं. इस हादसे में किसी भी यात्री या कर्मचारी को चोट नहीं आई है, और यात्रियों के लिए अहमदाबाद तक जाने के लिए नई ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
कानपुर में पहले भी कई बड़े रेल हादसे
कानपुर में पहले भी कई बड़े रेल हादसे हो चुके. नवंबर 2016 में, कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें लगभग 150 लोगों की जान गई और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे. यह हादसा देश की सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाओं में से एक था. इसके बाद, 2017 में औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 70 से अधिक यात्री घायल हो गए थे.