कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म है, जिसका बजट भी लगभग 600 करोड़ है। भले ही इस फिल्म में प्रभास जैसे मेगा स्टार को एक्शन करते हुए दिखाया गया हो, लेकिन कल्कि 2898 एडी का असली हीरो अमिताभ बच्चन को ही माना जा रहा है। 81 साल की उम्र में भी आज भी बिग बी की एक्टिंग का वही जलवा इस फिल्म में देखने को मिला है, जिसके लिए वो जानें जाते हैं।
इस फिल्म में निभाए गए उनके अश्वत्थामा के किरदार की हर कोई तारीफ करता हुआ नज़र आ रहा है। अच्छी कहानी और शानदार अभिनय के चलते कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करने में लगी हुई है। इस फिल्म के अब आठवे दिन का न्यू अपडेट भी सामने आ गया है।
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के आठवे दिन 22.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ आपको ये भी बता दें, कि प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म ने किस भाषा में कितना कलेक्शन किया है। ताजा आंकड़े यानी आठवे दिन की कमाई को लेकर बात करें तो, कल्कि 2898 एडी ने तेलुगू में 10 करोड़ कन्नड़ में 2 करोड़ तमिल में 9 करोड़ मलयालम में 7 करोड़ और हिंदी में सबसे ज्यादा यानी 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कल्कि 2898 एडी ने भारत में अब तक 414.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस हफ्ते के आखिरी तक कल्कि 2898 एडी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है!
ये भी पढ़ें :- Mirzapur-3 Review: इस बार नहीं चला इस सीरीज का जादू, मुन्ना और कालीन की कमी से दर्शक दिखे नाराज, बस गुड्डू भैया की सनक पर बढ़ी कहानी!
वहीं अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर बात करें तो, 700 करोड़ की कमाई का आंकड़ा कल्कि 2898 पार कर चुकी है। इस कमाई को देखकर रणबीर कपूर की एनिमल और शाहरुख खान की पठान और जवान का रिकॉर्ड जल्द टूटता हुआ दिखाई दे रहा है! एनिमल ने वर्ल्डवाइड 900 कोरड़ कमाए थे, तो वहीं जवान और पठान ने 1000 करोड़ का कलेक्शन किया था। कल्कि 2898 एडी की कमाई की रफ्तार को देखकर यही कहा जा रहा है कि जल्द ही यह इन फिल्मों के इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहले स्थान पर काबिज होगी।