कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 एडी) को लेकर अब नया अपडेट सामने आया। चार दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण का काम दर्शकों को काफी पसंद आया है। शानदार ओपनिंग मिलने के बाद फिल्म हर दिन तगड़ी कमाई करने में लगी हुई है।
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 एडी) को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे। फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब कल्कि 2898 एडी ने महज चार दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने बीते रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले में काफी ज्यादा कमाई की है।
ये भी पढ़ें :- लाइव कॉन्सर्ट के बीच प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाले शख्स पर भड़की Monali Thakur कहा, गन्दे-गन्दे इशारे कर क्या…
कल्कि 2898 एडी ने चौथे दिन 84 करोड़ रुपये की कमाई की है। हिंदी में 39 करोड़, तेलुगु में 36.8 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़, मलयालम में 3 करोड़ और कन्नड़ में 70 लाख। फिल्म ने चार दिनों में अकेले भारत में 302.4 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस फिल्म ने तीन दिनों में दुनिया भर में 415 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चार दिनों में दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।