नई दिल्ली: फिल्म इमरजेंसी से जुड़े विवाद के बीच, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म का नाम भारत भाग्य विधाता होगा। कंगना ने इस जानकारी को एक्स (ट्विटर) पर साझा किया है। यह फिल्म गुमनाम नायकों पर आधारित होगी, जिसमें कंगना मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस फिल्म का निर्देशन मनोज तपाड़िया करेंगे।
कंगना (Kangana Ranaut) ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बड़े पर्दे पर असली जिंदगी के हीरोइज्म का अनुभव करें। भारत भाग्य विधाता की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह फिल्म गुमनाम नायकों को समर्पित होगी। इसमें मेरे साथ प्रोड्यूसर बबीता आशीवाल और आदी शर्मा और डायरेक्टर और लेखक मनोज तपाड़िया हैं।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1830845871656968258
भारत भाग्य विधाता आम लोगों की असाधारण उपलब्धियों को उजागर करेगी। इस फिल्म की कहानी और निर्देशन की जिम्मेदारी मनोज तपाड़िया संभालेंगे, जो सिनेमा के अलावा एडवरटाइजमेंट इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी एक बार फिर से अटक गई है। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड (CBFC) से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण इसकी रिलीज़ को स्थगित करना पड़ा। नई रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। फिल्म इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें :- जेल से भागकर आजादी चाहते थे, कैदी पर किस्मत को कुछ और था मंजूर भगदड़ में 129 कैदियों की मौत
इस फिल्म का कई सिख संगठनों ने विरोध किया है, जिनका मानना है कि यह फिल्म साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे सकती है और गलत सूचना फैला रही है। फिल्म में कंगना के साथ विशाक नायर (संजय गांधी) मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) सतीश कौशिक (जगजीवन राम) अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण) और अधीर भट्ट (फिरोज़ गांधी) भी नजर आएंगे।










