Kangana Ranaut : चुनाव आयोग ने भेजा कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

Kangana Ranaut: Election Commission sent show cause notice to Congress leader, know what is the whole matter

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही Kangana Ranaut के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया। ECI उन्हें MCC प्रावधानों और 1 मार्च, 2024 को जारी ECI की सलाह के उल्लंघन करने मामले में दोषी पाया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को नोटिस भेजा है।

Kangana Ranaut पर अपमानजनक टिप्पणी

ज्ञात हो कि बीजेपी ने अपने पाँचवी सूची में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से Kangana Ranaut को टिकट दिया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता कंगना रनौत को लेकर कथित आपत्तिजनक पोस्ट कर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद मामले को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। हालांकि विवाद बढ़ते देख कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन ने सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट कर दिया।

बीजेपी के शिकायत पर हुई कारवाई

भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ECI उन्हें MCC प्रावधानों और 1 मार्च, 2024 को जारी ECI की सलाह के उल्लंघन करने मामले में दोषी पाया हैऔर चुनाव आयोग ने अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने मामले को लेकर बताया कि आयोग ने Kangana Ranaut पर की गई  टिप्पणियों को ‘अमर्यादित और गलत’ पाया है और कांग्रेस नेता द्वारा प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों और 1 मार्च, 2024 की आयोग की सलाह का उल्लंघन किया गया है। इसलिए उन्हें 29 मार्च, 2024 तक प्रतिक्रिया मांगी गई है।

मामले पर दी अपनी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी महिला के बारे में इस तरह की निजी और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकतीं। मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस बहुत लोगों तक हैं। उनमें से किसी ने बेहद अनुचित पोस्ट किया है। जिसकी जानकारी के बाद मैंने वह पोस्ट हटा दी। जो भी मुझे जानते हैं, वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी भी व्यक्तिगत नहीं हो सकती।

Exit mobile version