चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर Kangana Ranaut के साथ हुई हाथापाई, CISF की लेडी जवान ने एक्ट्रेस को मारा थप्पड़

लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीतकर सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीतकर सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। बताया जा रहा है आरोपी जवान किसानों पर दिए गए कंगना के बयान से नाराज थी।

आपको बता दें, मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना (Kangana Ranaut ) दिल्ली आ रही थी। निकलने से पहले कंगना ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई थी। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा था, दिल्ली बुला रही है। बता दें, कि ये थप्पड़ कांड चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ है।

ये भी पढ़ें :- बीजेपी को अयोध्या में मिली हार से खफा दिखे रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri पोस्ट के जरिए अयोध्या वासियों के लिए कह डाली इतनी बढ़ी बात

बता दें, कि इस घटना को अंजाम सिक्योरिटी चेक के दौरान दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कंगना रनौत जब बोर्डिंग के लिए जा रही थी, तभी एलसीटी कुलविंदर कौर CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस ख़बर के आने के बाद एयरपोर्ट पर काफी भीड़ दिखाई दी।

Exit mobile version