32 करोड़ में बिक गया Kangana Ranaut का वह आलीशान बंगला, जिस पर 2020 में BMC ने किया था बुलडोजर से वार

Kangana Ranaut ने अपने मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित आलीशान बंगले को ₹32 करोड़ में बेच दिया है. बता दें, कि इस बंगले पर 2020 में हुए विवाद के दौरान कंगना ने इसे छोड़ दिया था.

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने हाल ही में अपने मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित आलीशान बंगले को ₹32 करोड़ में बेच दिया है. यह वही बंगला है, जिस पर 2020 में बीएमसी (BMC) ने बुलडोजर चलाया था. उस समय बीएमसी ने बंगले के कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद हुआ था. कंगना ने तब आरोप लगाया था कि यह कार्रवाई उनके शिवसेना सरकार के साथ टकराव का परिणाम थी.

₹20 करोड़ में खरीदा था बंगला

 

Kangana Ranaut ने यह बंगला 2017 में ₹20 करोड़ में खरीदा था. इसका कुल क्षेत्रफल 3,075 वर्ग फुट है, और इसमें 565 वर्ग फुट की पार्किंग भी शामिल है. 5 सितंबर 2024 को इस संपत्ति की बिक्री का रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ, जिसमें ₹1.92 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल था. यह बंगला श्वेता बठीजा ने खरीदा है, जो कोयंबटूर स्थित कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर हैं.

 

2020 में हुए इस विवाद के दौरान कंगना ने बीएमसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे छोड़ दिया था, यह कहते हुए कि वे टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं. इस बंगले के बिक्री की खबर तब आई है, जब कंगना की फिल्म इमरजेंसी अपने सेंसर सर्टिफिकेशन को लेकर विवादों में है. फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है, क्योंकि सिख संगठनों की शिकायतों के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अभी तक मंजूरी नहीं दी है.

 

बता दें, कि इस संपत्ति की बिक्री कंगना के करियर और उनके हाल के विवादों के बीच एक अहम घटना मानी जा रही है.

 

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी विधायकों ने केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग, राष्ट्रपति को पत्र

 

 

 

Exit mobile version