एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली : इमरजेंसी की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। वह पिछले कुछ समय से इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही थीं। लेकिन अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। एक्ट्रेस की फिल्म को CBFC ने हरी झंडी नहीं दी।
कंगना ने किया नई फिल्म का एलान
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। देशभर में सिख समुदाय कंगना की फिल्म का विरोध कर रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस की नई फिल्म का भी ऐलान हो गया है। जी हां, इमरजेंसी के बाद वह एक बार फिर महारानी बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएंगी।
यह भी पढ़े: ब्रुनेई में इंडियंस लहरा रहे पचरम! PM मोदी भी पहुंचे दौरे पर, अब क्या है आगे प्लान
हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत राजनीति के अलावा फिल्मी दुनिया से भी जुड़ी हैं। तेजस के फ्लॉप होने के बाद कंगना का पूरा फोकस इमरजेंसी पर है, लेकिन हंगामा इसकी रिलीज डेट को लेकर है। खैर, इमरजेंसी के विवाद के बीच कंगना ने नई फिल्म का ऐलान कर फैंस को खुश कर दिया है।
कंगना ने एक्स पर किया पोस्ट
2 सितंबर को कंगना रनौत ने नई फिल्म भारत भाग्य विधाता की घोषणा की। एक्ट्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, “बड़े पर्दे पर असल जिंदगी की वीरता का जादू अनुभव करें। गुमनाम नायकों को सिनेमाई श्रद्धांजलि, भारत भाग्य विधाता की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।”