नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कई बार अपने बयानों के चलते इस एक्ट्रेस को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद आज भी बॉलीवुड में कंगना रनौत काफी एक्टिव रहती हैं। फिल्मों में सफलता मिलने के बाद राजनीति में कदम रखने वाली कंगना का ये पैंतरा भी कामयाब होता हुआ दिखा है।
एक्टर से सांसद बनी कंगना (Kangana Ranaut) ने फिल्मों के बाद राजनीतिक पारी शुरू की है। एक इंरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि राजनीति की तुलना में फिल्मों में काम करना कितना आसान है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई चीजों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उनसे और उनके परिवार के कई सदस्यों को पहले भी राजनीति में शामिल होने के लिए ऑफर मिलते रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें राजनीति में प्रवेश के लिए संपर्क किया गया। उन्हें पहले भी कई प्रस्ताव मिल चुके हैं। बॉलीवुड में मैंने फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था, जिसके बाद मुझे टिकट ऑफर किया गया था। मेरे दादाजी तीन बार विधायक रहे। तो जब आप ऐसे परिवार से आते हैं और थोड़े सफल होते हैं तो स्थानीय नेता आपसे संपर्क करते हैं। ये बहुत आम बात है। दरअसल, मेरे पिता को भी ऑफर मिला था। राजनीति में आने का ऑफर मिलना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
जो मुझे पसंद है, मैं वही करती हूं। मैं फिल्म उद्योग में एकएक्ट्रेस, लेखिका, निर्देशक और निर्माता हूं। अगर मुझे यहां के लोगों के साथ अपने राजनीतिक करियर में आगे बढ़ना है तो मुझे यहां के लोगों के साथ जुड़ना होगा। हालांकि, मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना राजनीति की तुलना में आसान है। यहां केवल समस्याग्रस्त लोग ही आपसे मिलने आते हैं। जब आप कोई फिल्म देखने जाते हैं तो आपको बहुत आराम मिलता है लेकिन राजनीति ऐसी नहीं है।
ये भी पढ़ें :- MUNJYA Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है मुंज्या का दबदबा, हर रोज कर रही है बंपर कमाई!
मैं राजनीति को सिर्फ एक ब्रेक के तौर पर नहीं देखती हूं। यह बहुत मुश्किल काम है और मैं इसके लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि अगर भगवान ने मुझे ये मौका दिया है तो मैं उस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगी। मंडी के लोग ऐसा नेता चाहते हैं जो उन्हें भ्रष्ट लोगों से बचाए और इसके लिए उन्होंने मुझे चुना है इसलिए मैं उन्हें निराश नहीं करूंगी।