इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। कंगना (Kangana Ranaut) चुनाव से पहले ईश्वर की आराधना करते हुए नज़र आई हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक्स पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह भगवान के आगे दिया जलाने के बाद अपनी मां के हाथों से दही शक्कर खाते हुए नज़र आ रही है। वायरल तस्वीरों में कंगना की मां बेटी का माथा चूमते हुए भी नज़र आ रही हैं।
ये भी पढ़ें :- वोटों की गिनती में ये सितारें चल रहे हैं आगे Kangana Ranaut से लेकर रवि किशन तक यहां देखें पूरी लिस्ट!
इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए कंगना रनौत ने लिखा है, माता ईश्वर का रूप है। आज मेरी मां मुझे दही शक्कर खिलाते हुए। बता दें, कि एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश के अपने गृहनगर मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। फिलहाल कंगना विक्रमादित्य से आगे चल रही हैं। 74755 वोटों से कंगना रनौत बढ़त बनाए हुए हैं। अब देखना ये होगा क्या थोड़ी ही देर में कंगना इस बढ़त को जीत में हासिल कर पाती हैं या नहीं। बस थोड़ी ही देर में इस बात से पर्दा उठने वाला है।