Kangana Ranaut की बहन रंगोली चंदेल का फूटा गुस्सा थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला ऑफिसर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात!

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बनी सांसद कगना रनौत (Kangana Ranaut) अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। कल यानी बीते गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बनी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। कल यानी बीते गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा दिया था, जिसके बाद एयरपोर्ट पर काफी हंगामा होते हुए देखा गया था।

हालांकि इस थप्पड़ कांड के बाद उस सीआईएसएफ की महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस पूरे मामले पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना गुस्सा जाहिर किया है।

रंगोली ने कंगना (Kangana Ranaut) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, खालिस्तानियों बस यही औकात है, तुम्हारी। पीछे से प्लान करना और अटैक करना, लेकिन मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। स्टील की बनी है। उसे आप तोड़ नहीं सकते। वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन, पंजाब लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा। किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था। एक बात और की ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है। इस तरह से नहीं होना चाहिए था। हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।

आपको बता दें, कंगना को थप्पड़ लगाने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी मुद्दे की ओर इशारा करते हुए रंगोली ने आगे लिखा कि, उन्हें सस्पेंड करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। हो सकता है कि उसे खालिस्तानी लोगों से बड़ी रकम मिली हो। उसे रिमांड पर लेना होगा।

ये भी पढ़ें :- बीजेपी को अयोध्या में मिली हार से खफा दिखे रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri पोस्ट के जरिए अयोध्या वासियों के लिए कह डाली इतनी बढ़ी बात

दरअसल, किसान आन्दोलन के दौरान कंगना ने बयान दिया था कि लोग 100 रुपये लेकर किसान आंदोलन में शामिल हुए। सीआईएसएफ की महिला जवान की मां ने भी किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था। कंगना के बयान से नाराज महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। उस वक्त कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जा रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी। इसको लेकर कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।

Exit mobile version