नई दिल्ली: हाल ही में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंड़िया यानी IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी हुई। इस सेरेमनी में देश-विदेश की कई फिल्मों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
पिछले साल कन्नड़ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। केजीएफ (KGF) और ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की कांतारा (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं। महज 16 करोड़ के बजट में बनी कांतारा ने दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
कांतारा के प्रीक्वेल का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे देखकर दर्शकों के बीच कांतारा के लिए और एक्साइटमेंट बढ़ गई है। 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी को Kantara के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया है। इतना ही नहीं, ऋषभ शेट्टी की कंतारा IFFI में पुरस्कार जीतने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इस संबंध में फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर लोगों को जानकारी भी दी है।
कांतारा को मिली इस सफलता के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा, कंतारा हमारी जड़ों से जुड़ी हुई फिल्म थी। इसलिए इसने लोगों को हमारे जैसा महसूस कराया। फिल्म आज जिस स्तर पर है वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय दर्शकों की वजह से है।
16 करोड़ के बजट में बनी Kantara ने 407.82 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब इसका प्रीक्वल यानी कंतारा ए लीजेंड चैप्टर 1 तेलुगु, मलयालम कन्नड़, तमिल, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी जैसी सात भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
आपको बता दें, 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अब्बास अमीनी की ईरानी फिल्म एंडलेस बॉर्डस को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है। इतना ही नहीं इस सेरेमनी में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड भी शामिल किया गया जिसे अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 ने जीता।
ये भी पढ़ें :- रिलीज हुआ Kantara चैप्टर 1 का टीजर, ऋषभ शेट्टी को खून में लथपथ देख और बड़ी एक्साइटमेंट
इसके अलावा अमेरिकी अभिनेता माइकल डगलस (Michael Douglas) को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी कैथरीन जेटा-जोन्स उनके साथ स्टेज पर नज़र आई। अवॉर्ड मिलने के बाद माइकल डगलस और उनकी पत्नी ने भारत में हुए उनके जोरदार स्वागत की जमकर तारीफ की।