टॉफी देने के बहाने 5 साल की बच्ची को कमरे में ले गया 70 साल का मौलाना…की रेप करने की कोशिश

एक मासूम बच्ची, जो अभी दुपट्टे का मतलब भी नहीं जानती, उसके साथ ऐसा घिनौना अपराध! इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वाला छह संतानों का बाप और नाती-पोतों वाला बुजुर्ग मौलाना है। यह सोचकर दिल दहल जाता है। ग्वालटोली में जब बच्ची के साथ रेप की कोशिश की खबर फैली, तो वहां भीड़ जुट गई। इलाके के लोगों ने मौलाना मुख्तार पर आरोप लगाया कि उसने पहले भी कई बच्चियों को शिकार बनाया है।

kanpur

Kanpur: एक मासूम बच्ची, जो अभी दुपट्टे का मतलब भी नहीं जानती, उसके साथ ऐसा घिनौना अपराध! इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वाला छह संतानों का बाप और नाती-पोतों वाला बुजुर्ग मौलाना है। कानपुर (Kanpur) के ग्वालटोली में एक 70 वर्षीय मौलाना ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

टॉफी का लालच देकर बच्ची से रेप की कोशिश

मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। यह घटना देखकर एक युवक ने वीडियो बनाकर हल्ला मचाया, जिसके बाद भीड़ जुटने लगी। मौलाना की बेटी ने उसे घर के पीछे के दरवाजे से भागने में मदद की। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने पीएसी तैनात कर दी है।

यह भी पढ़े: बाबा बनकर घूम रहे थे लोग..लोगों ने लात-घुसें और चप्पल से की पीटाई, Video Viral

मौलाना पर पहले भी लग चुके है आरोप

लोगों का कहना है कि मौलाना ने पहले भी कई बार इलाके की बच्चियों को टॉफी-चॉकलेट दिलाने के बहाने घर ले जाकर शिकार बनाया है। हालांकि, इस बार मौलाना की हरकत का वीडियो वायरल होने के कारण मामला उजागर हो गया है।

पहले भी बच्चियों के परिवारों ने लोक-लाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की थी, लेकिन अब मौलाना के पाप का सबूत सबके सामने आ चुका है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version