रिलीज हुआ Kantara चैप्टर 1 का टीजर, ऋषभ शेट्टी को खून में लथपथ देख और बड़ी एक्साइटमेंट

साल 2022 को सितंबर में रिलीज हुई फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था। कांतारा की सक्सेस के बाद अब इस फिल्म के मेकर्स ने प्रीक्वल उतारने की ठानी है।

Kantara

Kantara

नई दिल्ली: साल 2022 को सितंबर में रिलीज हुई फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था। कांतारा की सक्सेस के बाद अब इस फिल्म के मेकर्स ने प्रीक्वल उतारने की ठानी है। हालांकि इसकी अनाउसमेंट काफी पहले कर दी गई थी।

पिछले साल कांतारा ए लीजेंड ने कमाल किया था और अब होम्बले फिल्म्स ‘कांतारा चैप्टर 1 के साथ वापस आ रही है। इसका टीज़र रिलीज किया गया है, जो अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी का दिलचस्प रूप दिखाता है।

आपको बता दें, कांतारा ने पिछले साल ग्लोबल स्तर में तहलका मचा दिया था और दर्शकों को अपनी कहानी और उम्दा अभिनय से दीवाना बना दिया था। होम्बले फिल्म्स ने पिछले साल दो मेगा ब्लॉकबस्टर केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा के साथ ग्लोबल स्तर पर 1600 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शानदार सफलता हासिल की थी।

ये भी पढ़ें :- कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना के बाद अब Alia Bhatt हुई डीपफेक का शिकार बोल्ड वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई खलबली!

कांतारा के नए टीजर ने फैंस की बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। खून से लथपथ ऋषभ शेट्टी डरावने अवतार में नज़र आ रहे हैं जिसे देखकर हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है की इस बार का ये प्रीक्वल पहले से बेहतर होने वाला है। इस बार ये फिल्म 7 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इससे पहले कांतारा चैप्टर 1 को कन्नड़, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज किया गया था।

Exit mobile version