Indigo Airline पर भड़के Kapil Sharma ट्वीट कर लिख डाली ये शर्मनाक बात!

अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करा देने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा कई बार अपने मिसबिहेव के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। ये तो आप जानते हैं कपिल अपनी बात को बेबाकी से कहने के लिए भी जाने जाते हैं।

Kapil Sharma

नई दिल्ली: अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करा देने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा कई बार अपने मिसबिहेव के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। ये तो आप जानते हैं कपिल अपनी बात को बेबाकी से कहने के लिए भी जाने जाते हैं।

एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा काफी ट्रेंड करने लगे हैं। इसके पीछे की वजह उनका एक ट्वीट है। नहीं, नहीं कपिल शर्मा ने इस बार किसी के साथ मिसबिहेव नहीं किया है बल्कि लोगों को होने वाली परेशानियों को जनता के सामने रखा है। दरअसल कपिल इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) से बेहद नाराज हैं।

एक्स (Twitter) पर एक वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। कपिल इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उन्हें तय समय से ज्यादा देर तक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा। कपिल ने एक वीडियो शेयर कर इंडिगो फ्लाइट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कपिल शर्मा ने एयरलाइन इंडिगो पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया। अब आपकी टीम का कहना है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है। फ्लाइट को 8 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब 9:20  हो गए हैं। इसके बाद कपिल शर्मा ने इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना करते हुए लिखा, अभी तक एक भी पायलट विमान के कॉकपिट में नहीं घुसा है। ऐसी घटना के बाद क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे। कभी भी नहीं। इसी के साथ कपिल ने शेमलेस लिखकर इंडिगो फ्लाइट को टैग किया।

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, फ्लाइट से उतरने वाले यात्रियों का वीडियो शेयर किया। इस को दिखाते हुए उन्होंने लिखा, अब यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जा रहा है। और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरी फ्लाइट से भेजेंगे, लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।

आपको बता दें, इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी परेशान यात्रियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी से सवाल करते हुए दिखाया गया है। इस पर कपिल शर्मा ने लिखा है, लोग आपकी वजह से परेशान हैं इंडिगो। व्हीलचेयर पर कुछ बुजुर्ग हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंड़िया में बजा कन्नड फिल्म Kantara का डंका

इन सभी वीडियो के सामने आने के बाद से लोग कपिल शर्मा के इस ट्वीट की काफी सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कपिल को उनके पुराने दिन याद दिलाते हुए शराब पीकर फ्लाइट में हंगामा करने वाले मामले को याद दिलाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Exit mobile version