आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की सीक्रेट शादी के बारे में Karan Johar ने खोले कई राज !

Bollywood में अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के आठवें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।

Karan Johar

Karan Johar

नई दिल्ली: Bollywood में अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले निर्माता और निर्देशक करण जौहर  इन दिनों अपने शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के आठवें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। करण के इस नए सीजन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सनी देओल, बॉबी देओल से लेकर वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा तक नज़र आ चुके हैं।

कॉफी विद करण के नए एपिसोड में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और काजोल (Kajol) दोनों एक साथ कई सालों बाद नज़र आई। कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) के बाद इन दोनों को पहली बार एक साथ देखकर कई दर्शक खुश हुए। इस नए एपिसोड में दोनों एक्ट्रेस ने काफी कुछ बताया।

इसी इंटरव्यू के दौरान करण ने रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट शादी के बारे में भी बताय। रानी और आदित्य ने साल 2014 में शादी की थी, लेकिन करण ने खुलासा किया कि उनका विवाह समारोह इतना गुप्त था कि वह इस पर भरोसा कर सकते थे।

करण ने कहा, आदित्य दुनिया में मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। हम अक्सर उसकी और रानी की शादी के बारे में चर्चा करते रहे हैं। यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी। मैं आज भी किसी को नहीं बता सकता कि उनकी शादी कहां हुई थी। क्योंकि इतने सालों बाद भी आदित्य मुझ पर चिल्लाते थे। वह मुझे दिवाली पर खींची गई तस्वीरें भी शेयर नहीं करने देता। जब उसने मुझे अपनी शादी के बारे में बताया तो उसने मुझे कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शादी में केवल 18 लोगों को ही इनवाइट किया गया है और केवल आप ही हैं जो इस बारे में बोल सकते हैं, इसलिए अगर इस शादी की खबर बाहर आती है तो वह केवल आप ही से आ सकती है। उस समय अखबारों का चलन कुछ ज्यादा था।

ये भी पढ़ें :- Animal बन सकती है Ranbir Kapoor के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रिलीज से पहले ही बिके 3 लाख से ज्यादा टिकट!

करण ने आगे कहा, इस शादी के लिए मुझे अपनी मां से भी झूठ बोलना पड़ाथा। हमारी फिल्म 2 स्टेट्स अप्रैल 2014 में रिलीज होने वाली थी। मैं उस वक्त फिल्म की रिलीज पर भी नहीं जा पाया था। मुझे झूठ बोलकर शादी में आना पड़ा कि मेरा मैनचेस्टर में एक इवेंट है। मैं ये बातें कभी नहीं भूलूंगा।

 

 

Exit mobile version