कांग्रेसी मंत्री ने Prajwal Revanna Sex Scandal मामले में भगवान श्रीकृष्ण को घसीटा, कह दी इतनी बड़ी बात…

karnataka-congress-minister-ramappa-timmapur-compared-prajwal-revanna-to-lord-krishna

Prajwal Revanna Sex Scandal : इस समय देश में जेडीएस नेता और हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री रामप्पा थिम्मापुर (Ramappa Timmapur) ने प्रज्वल को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर कर्नाटक समेत देश में एक और बवाल खड़ा हो गया। दरअसल इस घमासान के बीच कांग्रेसी मंत्री रामप्पा थिम्मापुर ने प्रज्वल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर दी।

यह भी पढ़ें :Prajwal Revanna Sex Scandal : अश्लील वीडियो के मामले में Prajwal Revanna का पहला रिएक्शन आया सामने..

एक ओर कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर प्रज्वल (Prajwal Revanna Sex Scandal) के समर्थन में बीजेपी पर हमलावर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस सेक्स स्केंडल को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगा रही है। अब मंत्री रामप्पा थिम्मापुर के इस बयान से देश में एक नया बवाल पैदा हो गया है।

मंत्री रामप्पा का बयान… (Prajwal Revanna Video)

आपको बता दें कि मंत्री रामप्पा थिम्मापुर विजयपुरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “देश में इस पेन ड्राइव प्रकरण से बुरा कुछ और हो ही नहीं सकता, लगता है वो इस काम में विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता था। भगवान कृष्ण की भी कई पत्नियां थीं लेकिन वो भक्ति की वजह से थीं, लेकिन प्रज्वल का मामला कुछ और ही है, उसे शायद गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करना है।”

यह भी पढ़ें :Prajwal Revanna Case: जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से किया निलंबित, SIT की चल रही है जांच

बीजेपी हुई आक्रामक, तो कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

मंत्री रामप्पा के इस बयान के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया है। बयान का वीडियो वायरल होते ही BJP ने कांग्रेसी मंत्री को आड़े हाथों लिया। बीजेपी ने मंत्री पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है। हालांकि, लोकसभा चुनाव को देखते हुए और हालात की गंभीरता को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसे मंत्री का निजी बयान बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

यह भी पढ़ें :Prajwal Revanna: क्या प्रज्ज्वल रेवन्ना का स्कैन्डल बनेगा देवगोड़ा और जेडियस की राजनीति का अंत का कारण?

Exit mobile version