नई दिल्ली। कर्नाटक राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीत गए हैं. कांग्रेस पार्टी से अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को विजयी घोषित किया गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नारायण बंदिगे और जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी ने भी जीत हासिल की है. राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Budget 2024: बजट सत्र के दूसरे दिन धामी कैबिनेट ने पेश की 89230.07 करोड़ रुपए की बजट
कर्नाटन राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग
कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की, जबकि शिवराम हेब्बार वोटिंग से दूर रहे. चुनाव में बीजेपी को 48 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 139 और जेडीएस को 35 वोट मिले. निर्दलीय विधायक जनार्दन रेड्डी, लता मल्लिकार्जुन, पुट्टस्वामी गौड़ा और दर्शन पुट्टन्नैया ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया.
यह भी देखें- Rajeshwar Singh Exclusive : NEWS1 इंडिया पर विधायक राजेश्वर सिंह Exclusive | Cross Voting | Yogi |