निर्देशक श्रीराम राघवन की इस फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। अब इस फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
सैकनिल्क की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को महज 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ हो गया है। हनुमान और गुंटूर करम जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मैरी क्रिसमस को कड़ी टक्कर दी है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना की इस फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है।
ये भी पढ़ें :- Amitabh Bachchan ने फैंस के साथ शेयर किया सर्जरी से जुड़ा किस्सा!
इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है। ये फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है। श्रीराम राघवन जैसे डायरेक्टर, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति जैसे दमदार एक्टर्स के होते हुए भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।