नई दिल्ली: कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस जब भी अपना नया सीजन लेकर आता है, वो पहले वाले से बिल्कुल अलग होता है। सलमान खान (Salman Khan) हर बार इसे नए अंदाज के साथ होस्ट करते हैं। इस बार का सीजन 17 भी काफी मनोरंजक था। बिग बॉस को खत्म हुए भले ही एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया हो लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के चर्च खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
एक बार फिर से इस शो में नज़र आने वाली कंटेस्टेंट खानजादी का नाम ख़बरों में आ गया है। फिरोजा खान उर्फ खानजादी को सीजन 17 में कई कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ते-झगड़ते हुए देखा गया था। कई बार उन्हें सलमान खान (Salman Khan) से डाट खाते हुए भी इस शो में देखा गया था। इस शो से बाहर होने के बाद सलमान से नाराजगी के चलते खानजादी शो के फिनाले में भी नज़र नहीं आई थी, लेकिन अब खानजादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
खानजादी ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद यूट्यूबर और सीजन 17 के एक्स कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी बनाया था, जो फ्लॉप साबित हुआ। अब खानजादी ने सलमान खान (Salman Khan) से माफी मांगी है। उन्होंने माफी मांगते हुए सलमान खान से काम की गुहार भी लगाई है। शो के दौरान खानजादी को सलमान से कई बार फटकार पड़ी थी।
ये भी पढ़ें :- 10 साल के रिलेशनशिप के बाद Taapsee Pannu करने जा रही हैं शादी, जानें कौन होंगे दूल्हे राजा
सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें शो पर ध्यान देने को कहा था, लेकिन वो अपनी जिद के आगे किसी की नहीं सुनती थी। हाल ही में जब इंटरव्यू के दौरान खानजादी से सवाल किया गया कि क्या उन्हें सलमान खान बायस्ड लगे। इस पर उन्होंने कहा, नहीं मुझे ऐसा नहीं लगा। अगला सवाल उनसे सलमान संग मुलाकात को लेकर किया गया, जिस पर खानजादी ने कहा, कि वह सलमान खान से मिलना चाहेंगी, और वह ये भी चाहती हैं कि वो उन्हें माफ कर दें। वह चाहती हैं कि वो उनके साथ काम करें। वह एक मौका चाहती हैं।, जिससे वह खुद को साबित कर सके।