Bihar News : बांका जिले में कटोरिया प्रखंड स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की महिला टीचर Khushboo Madam का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो ‘चहक’ कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसे देखकर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के ओएसडी संजय कुमार ने उनकी तारीफ की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, ‘चहक’ कार्यक्रम के तहत भारत सरकार सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रही है, ताकि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं, उन्हें जागरूक कर स्कूल तक लाया जा सके।
इस कार्यक्रम के माध्यम से खुशबू मैडम (Khushboo Madam) का बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका लोगों का दिल जीत रहा है। बच्चे स्कूल में खुशी-खुशी आते हैं और उनकी क्लास में आनंद के साथ पढ़ाई करते हैं।
यह भी पढ़े: Bihar के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में 8 लोगों की मौत
खुशबू ने एक्स पर क्या लिखा?
खुशबू मैडम (Khushboo Madam) ने बताया कि अगर उनके पिताजी होते, तो वह इस कार्यक्रम को देखकर बहुत खुश होते और उन्हें डांस के लिए प्रेरित करते। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति इस काम में उनका पूरा सहयोग करते हैं।
मात्रा का ज्ञान।
बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है..😊☺️#Tchr_Khushboo #GovernmentSchool #Bihar pic.twitter.com/PxMsX2GAR0— Khushboo Anand 🇮🇳 (@Tchr_Khushboo) August 10, 2024
खुशबू ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो, इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है। बच्चों को पढ़ाना और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में बच्चा बनकर भाग लेना बेहद आनंददायक अनुभव है।”