इस्कॉन टेंपल में गरीब बच्चों को खाना खिलाते नज़र आई Kim Kardashian नेक काम देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के शाही ठाठ-बाठ की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस शाही शादी में कई विदेशी हस्तियां नज़र (Kim Kardashian) आई थी, उन्हीं में

नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के शाही ठाठ-बाठ की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस शाही शादी में कई विदेशी हस्तियां नज़र (Kim Kardashian) आई थी, उन्हीं में से एक वर्ल्ड में अपने गजब के फिगर के लिए जानी-जानें वाली एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेस वुमेन किम कार्दशियन भी रहीं। इस शाही शादी में इस मॉड का गजब का लुक देखने को मिला।

इंडियन आउटफिट में पहली बार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) नज़र आई। अंबानी फैमिली की इस शादी में सभी की निगाहें किम पर ही बनी रही थीं। कहीं न कहीं वो इस शादी का मोस्ट अट्रैक्शन प्वाइंट भी रहीं। इस शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर किम कार्दशियन के कुछ ऐसे फोटोग्राफ्स वायरल हो रहे हैं, जिनकी सभी भारतीय लोग तारीफ करते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, अनंत और राधिका की शादी हो जाने के बाद किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपनी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ मुंबई के इस्कॉन टेंपल पहुंची थी। अकसर वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आने वाली इन दोनों बहनों को यहां एक अलग अवतार में देखा गया। सर से लेकर पांव तक पूरा कवर और गले पर दुपट्टा लिए किम और क्लोई मंदिर परिसर में भगवान का आशीर्वाद लेते दिखीं।

ये भी पढ़ें :- आसान नहीं था एक्ट्रेस और सुपर मॉडल बनने का सफर, जानिए हॉलीवुड की Pamela Anderson की दर्द भरी कहानी!

इतना ही नहीं किम कार्दशियन के एक नेक काम ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया। अपने हाथों से गरीब बच्चों को बड़े प्यार से खाना खिलाते हुए किम कार्दशियन के कई वीडियोज और फोटोग्राफ्स वायरल हो रहे हैं, बच्चों से बड़े प्यार के साथ बातें करते हुए उन्हें खाना परोसने वाले इन तस्वीरों को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Exit mobile version