Kitten Soup News : बिल्लियों की हत्या कर सूप बनाकर ग्राहकों को परोसा करता था रेस्तरां मालिक, लेकिन अब हो रहा पछतावा

Kitten Soup News

Kitten Soup News

Kitten Soup News : आपने वेज सूप, चिकन सूप और भी न जाने कितने तरह के सूपों के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी बिल्ली के सूप के बारे में सुना है. जी हां! वियतनाम में एक पुराना रेस्तरां हैं जो सालों से अपने ग्राहकों को बिल्लियों का सूप पिलाता है.

यही नहीं वह हर महीने 300 बिल्लियों ( Kitten Soup News ) की हत्या कर देता था और अपने रेस्तरां में सूप बनाकर लोगों को बेचता था. लेकिन बताया जा रहा है कि अब उसे इस बात का काफी पछतावा है. उसने अपने रेस्तरां में ताला लगा दिया है और हत्या के लिए रखीं 20 बिल्लियों ( Kitten Soup News ) को एडॉप्शन के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : Viral ENO Maggie : अब 2 मिनट से कम समय में बनकर तैयार होगी नारियल तेल और ENO वाली Maggie, तरीका देख दंग रह जाएंगे आप

इस ‘बाओ’ नामक रेस्तरां के 37 वर्षीय मालिक का नाम ‘फाम क्वोक डोन्ह’ बताया जा रहा है. वह अपने रेस्तरां में बिल्ली ( Kitten Soup News ) के मांस का सूप लोगों को बेचता था. लेकिन कई बिल्लियों की हत्या के बाद उसे इस बाद का पछतावा हुआ और अपना विज्ञापन फाड़कर रेस्तरां में ताला लगा दिया. साथ ही अपने पास रखी 20 बिल्लयों को भी आजाद कर दिया. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने उन बिल्लियों को गोद ले लिया है.

वियतनाम में चुराए जाते हैं पालतू जानवर

हर साल वियतनाम में मांस के लिए लोग पालतू जानवरों को चुरा लेते हैं. यहीं नहीं आवारा जानवरों को भी नहीं छोड़ा जाता. इसके चलते हर साल 10 लाख जानवरों की हत्या कर दी जाती है.

Exit mobile version